Follow Us:

ऊना में सामने आए कोरोना के 8 पॉजिटिव मामले

दीक्षा बैंस, ऊना |

ऊना से कोविड जांच को भेजे गए 254 सैंपल में से 8 पॉजिटिव, 243 नेगेटिव, 03 रिजेक्ट 6 संक्रमितों के फॉलोअप सैंपल में से 01 पोजिटिव, 05 नेगेटीव  पहले दो पोजिटिव जिला सोलन के बद्दी के है जिसमें 35 साल की महिला और उसका 10 साल का बेटा पॉजिटिव है। यह बद्दी से ऊना लौटे है।

इन्हें क्षेत्रीय अस्पताल में आइसोलेट किया गया है वहीं चार ऊना विजिलेंस विभाग के कर्मचारी है जिनकी आयु 43, 51, 52 और 56 साल है, इसी कार्यालय से एक सब इंस्पेक्टर पंजाब के खरड़ में पॉजिटिव आया था सातवां पॉजिटिव उपमंडल ऊना के गांव देहला लोअर का 40 बर्षीय व्यक्ति है यह संक्रमित के संपर्क में आया था वहीं आठवां पॉजिटिव हरोली उपमंडल के गांव भदसाली का है ऊना में संक्रमितों को कुल संख्या 272 हो गई है जिसमें से 179 रिकवर हो चुके है जबकि 93 एक्टिव है वहीं 16 माइग्रेटेड इन संक्रमित मामले है जिसमें से 09 रिकवर और 07 एक्टिव केस है।

वहीं, ऊना चिंतपूर्णी मंदिर में तैनात होमगार्ड जवान की कांगड़ा में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई  है।  सैंपल देने के बाद मंदिर में दे रहा था डयूटी, मंदिर को भी सैनेटाइज किया जा रहा है।