Follow Us:

मंडी जिला में बैचवाइज भरे जाएंगे जेबीटी के 80 पद, प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने मांगी अभ्यर्थियों की लिस्ट 

बीरबल शर्मा |

मंडी जिला में जेबीटी शिक्षकों के बैच आधार पर 80 पद भरे जाएंगे। इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी ने रोजगार कार्यालय को जेबीटी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की लिस्ट मुहैया करवाने को लेकर मांग पत्र भेज दिया है। रोजगार कार्यालयों को 5 जनवरी तक अभ्यर्थियों की लिस्ट मुहैया करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी अनुसार जिले में बैच आधार पर होने वाली भर्ती में 43 पद एक्स सर्विसमैन कोटे से जबकि 37 पद सामान्य बैचवाइज भर्ती से भरे जाएंगे।

उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी अमरनाथ राणा ने बताया कि जिले में जेबीटी के 80 पद बैच आधार पर भरे जाएंगे, जिसमें 37 पद सामान्य बैचवाइज जबकि 43 पद एक्स सर्विसमैन कोटे से भरे जाएंगे। इसके लिए रोजगार कार्यालयों से अभ्यर्थियों की लिस्ट मुहैया करवाने को लेकर मांग पत्र भेजा गया है। उसके बाद काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।

बता दें की सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जेबीटी के 1225 पद भरने के की अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें से 758 पद बैचवाइज और 467 पद कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से भरे जाएंगे। बुधवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला अधिकारियों को बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग शुरू करने को हरी झंडी दे दी है। डीएलएड करने वालों को बैचवाइज भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।  

बैचवाइज भरे जाने वाले पदों का ब्यौरा

एक्स सर्विसस मैन कोटे के सामान्य वर्ग के 16 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए 2013 बैच के अभ्यर्थियों को बुलावा भेजा जाएगा। एससी के 8 पदों के लिए वर्ष 2016 बैच, एसटी के 4 पदों के लिए बैच 2017 जबकि ओबीसी के 6 पदों के लिए 2015 बैच को बुलाया गया है। वहीं सामान्य बैचवाइज भर्ती में सामान्य वर्ग के 16 पदों के लिए बैच 2011, एससी के 8 पदों के लिए बैच 2011, एसटी के एक पद के लिए बैच 2013, ओबीसी के 6 पदों के लिए बैच 2011, सामान्य ईडब्ल्यूएस वर्ग के 4 पदों के लिए बैच 2011, एससी आईआरडीपी के एक पद के लिए बैच 2011 जबकि ओबीसी आईआरडीपी के एक पद के लिए 2014 बैच तक के अभ्यर्थियों को बुलाया भेजा गया है।