कांगड़ा जिला में 81 नई पंचायतों का गठन हुआ है सबसे अधिक 15 नई पंचायतों का गठन देहरा विकास खंड में हुआ है जबकि सबसे कम एक पंचायत कांगड़ा ब्लाक में बनी है जिले में गठित हुई नई 81 पंचायतों की बात की जाए तो बैजनाथ ब्लाक में दो, भवारना ब्लाक में पांच, देहरा ब्लाक में 15, धर्मशाला ब्लाक में 3, फतेहपुर में 3, इंदौरा में 4, कांगड़ा में 1, लंबागांव में 2, नगरोटा बगवां में 3, नगरोटा सूरियां में 9, नूरपुर में 8, पंचरुखी में 3, परागपुर में 4, रैत में 8, जबकि सुलह में 11 नई पंचायतें बनी हैं।
वहीं, 15 पंचायतों का नगर निकायों में विलय हुआ है, इनमें नगर निगम बने पालमपुर शहर में भवारना और पंचरुखी ब्लॉक की 14, जबकि रैत ब्लॉक की एक पंचायत का विलय नगर पंचायत शाहपुर में हुआ है। जिला कांगड़ा में नई पंचायतों के गठन और नगर निकायों में पंचायतों के विलय के बाद अब 814 पंचायतें हो गई हैं,पहले यह संख्या 748 थी।