Follow Us:

सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने की लड़ाई लड़ रहा 82 साल का बुजुर्ग

समाचार फर्स्ट |

सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने को लेकर हमीरपुर का एक बुजुर्ग लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। 82 वर्षीय बुजुर्ग प्यारे लाल का कहना है कि बैरी गांव में 3 कदम का सरकारी रास्ता था। लेकिन पंचायत के प्रधान ने उस सरकारी रास्ते पर अपना कब्जा करते हुए वहां दुकानें बना ली हैं। इस बारे में बुजुर्ग द्वारा कई बार शिकायत भी की गई लेकिन आज तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया।

बुजुर्ग ने बताया कि वे पिछले 12 सालों से अवैध कब्जा हटाने को लेकर लड़ाई लड़ रहा है। इस अवैध कब्जे को लेकर बुजुर्ग ने एसडीएस से लेकर डीसी तक शिकायत की। शिकायत के बाद उस स्थान की निशानदेही भी की गई लेकिन केवल दो कदम की ही निशानदेही की गई। हालांकि बुजुर्ग द्वारा डाली गई आरटीआई में भी सरकारी भूमि पर कब्जा होने की पुष्टी की गई है, इसके बावजूद भी बुजुर्ग को अभी तक कोई इंसाफ नहीं मिल पाया है। वहीं प्यारे लाल ने इस मामले पर सीएम जयराम ठाकुर से न्याय की गुहार लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।