HRTC के बड़े में 87 नई बसें शामिल हो गई हैं। ये सभी बसें प्रदेश के अलग-अलग डिपुओं में पहुंच गई हैं। मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर ने हमीरपुर के बडू पॉलिटेक्निक कॉलेज से हीमधारा की नई 16 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले सीएम ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की और बसों के अंदर जाकर इनकी मॉडल का निरीक्षण किया।
इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि HRTC में नई बसों की सौगात दी गई है। उन्होंने कहा कि 205 बसों के लिए आर्डर दिया था और 87 बसें पहुंच गई हैं। सीएम ने कहा कि लंबे अरसे से बसों की खरीद नहीं हो पाई थी और बसें खराब हालत में थी। ऐसे में तय किया गया था कि हिमाचल के लिए नई बसों की जरूरत थी।
उन्होंने बताया कि 360 और नई बसों का ऑर्डर भी दिया गया है और बजट में 360 नई बसों के लिए प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि पहली बार ग्रामीण क्षेत्रों में एचआरटीसी में एसी बसों को दौड़ाया जाएगा।