कोरोना महामारी के दौरान मां चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर में देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं की वैसे तो इस साल आमद बहुत ही कम रही। लेकिन देश भर से श्रद्धालु अभी भी मंदिर में आनलाइन चढ़ावा भेजने में पीछे नहीं हैं। नवंबर के दौरान मां चामुंडा मंदिर के विभिन्न बैंकों में चले अकाउंट में 1 लाख 90 हजार 240 रुपये चढ़ावा दर्ज किया गया है, जबकि अक्टूबर में चढ़ावा 93 हजार 094 रुपये रहा था।
कुल मिलाकर इस साल जनवरी से नवंबर तक का ऑनलाइन चढ़ावा 9 लाख 45 हजार 232 रुपये रहा है। मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि कोरोना काल के दौरान श्रद्धालुओं की आमद कम रहने से चढ़ावे में कमी रही। लेकिन माता के भक्त ऑनलाइन चढ़ावा देने में भी पीछे नहीं हैं। मां चामुंडा के प्रति लोगों में गहरी आस्था है।