Follow Us:

कांगड़ा: 144.08 करोड़ में बिकीं शराब की 90 यूनिट

समाचार फर्स्ट |

आबकारी एवं कराधान विभाग ने राजस्व जिला कांगड़ा के लिए धर्मशाला में नगर निगम के सामुदायिक भवन में गत दिन 2018-19 के लिए अंग्रेजी- देसी शराब के ठेकों का आबंटन लॉटरी के माध्यम से प्रथम चरण में 90 यूनिट आंवटित कर दिये गये हैं, जिससे 144 करोड़ 8 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछले वर्ष से 24.97 प्रतिशत अधिक है। यह प्रक्रिया उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष आंवटन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए विभाग को 2068 आवेदन प्राप्त हुए। नीलामी प्रक्रिया में कुल 115 यूनिट की नीलामी की जानी थी तथा इस वर्ष इन सर्कलों की सरकारी निर्धारित मूल्य राशि 189.09 करोड़ रूपये निर्धारित की गई थी।    

उपायुक्त ने बताया कि राजस्व जिला कांगड़ा में प्रथम चरण में 45 करोड़ 81 हजार 787 रुपये का कारोबार अभी नहीं बिक पाया है। जिसके लिए विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अब 22 मार्च, 2018 को दोपहर 12 बजे शेष  यूनिटों के लिए नीलामी प्रक्रिया होगी।

उन्होंने बताया कि बचे हुए यूनिटों की संख्या 23 थी लेकिन 2 सफल आवेदकों ने प्रथम चरण में 5 प्रतिशत राशि जमा करवाने से मना कर दिया जिस कारण इन यूनिटों की संख्या अब बढ़कर 25 हो गई है।