परवाणू में डेंगू लगातार बढ़ रहा है। गत दो दिनों में ईएसआई अस्पताल परवाणू में डेंगू के 45 नए मामले पॉजीटिव पाए गए हैं। प्रशासन डेंगू को रोकने के लिए लगातार कसरत कर रहा है बावजूद इसके डेंगू के मामलों में कमी नही आई हैं। हालांकि डेंगू के ज्यादातर मामले पड़ोसी राज्य हरियाणा के कालका शहर के हैं, लेकिन परवाणू के डेंगू मरीजों की संख्या भी कोई कम नहीं है। परवाणू में डेंगू के ज्यादातर मामले ग्रामीण क्षेत्रों व स्लम एरिया से आ रहे हैं, जहां सफाई की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है।
17 जुलाई तक डेंगू के 47 मरीज रिपोर्ट हुए थे लेकिन 19 जुलाई तक यह आंकड़ा 92 तक जा पहुंचा है। 2 दिनों में ही 45 नए मामले अस्पताल में पहुंचे जोकि प्रशासन और जनता के लिए चिंता का विषय है। परवाणू अस्पताल में आए कुल 92 मामलों में से 54 परवाणु तथा 38 मरीज कालका क्षेत्र के हैं।
उधर, ईएसआई के प्रभारी डा. विनोद कपिल ने बताया कि अस्पताल में आने वाले डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 92 तक पहुंच गया है। अस्पताल में मरीजों के टैस्ट नि:शुल्क किए जा रहे हैं और उनके इलाज में कोई कमी नहीं रखी जा रही है।