Follow Us:

डिपो की दाल में निकला मरा हुआ चूहा, सिरमौर के शिलाई का मामला

डेस्क |

एक महीने पहले सरकारी डिपो से खरीदे गए दाल के पैकेट में एक मरा हुआ चूहा निकला है। दाल के पैकेट में मरा हुआ चूहा निकलने की घटनाके बाद खाद्य एवं आपूर्ति निगम में हडकंप मच गया है। इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं घटना में अब उच्च स्तरीय जांच की मांग तेज हो गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह मामला हिमाचल प्रदेश खाद्य एवं खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर के गृह क्षेत्र से सामने आया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि ये मामला शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा के पाब गांव का है। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति ने दाल का पैकेट खोला तो पैकेट के अंदर से एक मरा हुआ चूहा निकला है। इस दौरान वहीं मौजूद एक व्यक्ति ने सारे प्रकरण की वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

पांवटा साहिब के खाद्य निरीक्षक राजेंद्र सिंह भारद्वाज ने घटना के संबंध में कहा कि उन्होंने डिपो होल्डर से संपर्क किया है, जिसे आगामी आदेश तक दाल की बिक्री रोकने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को वो खुद मौके पर पहुंच कर जांच करेंगे।