स्कूल में माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं लेकिन वहां उन्हें पढ़ाई की जगह मिलती है मार। ऐसा ही एक मामला चंबा के प्राइमरी स्कूल कीरी में पेश आया है जहां टीचर द्वारा बच्ची को जानवरों की तरह पीटा गया।
पीड़ित छात्रा का कसूर सिर्फ इतना कि हाइट कम होने की वजह से ब्लैकबोर्ड पर नहीं लिख पा रही थी। इस पर गुस्से में आकर टीचर ने मासूम छात्रा की अमानवीय ढंग से डंडे से पिटाई कर दी। छात्रा को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसकी पीठ पर मार के निशान पड़ गए हैं। जिसके बाद वह कई घंटों तक बेहोश रही।
वहीं, छात्रा के परिजनों का कहना है कि उन पर इस मामले को रफा-दफा करने का दबाब बनाया जा रहा है। टीचर काफी राजनीतिक रसूख वाला बताया जा रहा है। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब वह अपनी बेटी को 108 एम्बुलेंस में उपचार के लिए ले जा रहा थे तो अध्यापक के परिजनों नें एंबुलेंस रास्ते में ही रोक दी। कई घंटों तक बेहोश रही इस मासूम को हॉस्पिटल तक नहीं जाने दिया गया।