हिमाचल के कांगड़ा जिला का एक जवान पाकिस्तान से लोहा लेते हुए शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि ये जवान ज्वाली की ग्राम पंचायत भलाड़ का है। अमृतसर के तरनतारन में 103 बीएसएफ बटालियन में तैनात जवान पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग के दौरान इन्हें गोली लगी और ये शहीद हो गए। रविवार को जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा और उसके बाद दाह संस्कार किया गया, जहां नम आंखों के साथ सभी जवान को श्रद्धांजलि दी।
बलिदानी को मुखाग्नि उनके बेटे नितिश धीमान ने दी। शहीद जवान ओंकार सिंह के तीन बच्चे और पत्नी रो रोकर बेहाल है। पूरा परिवार गहरे सदमे में हैं और स्वजनों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि यह अनहोनी उनके साथ हो चुकी है। इस मौके पर विधायक अर्जुन ठाकुर, थाना प्रभारी सुरिंद्र सिंह, पंचायत प्रधान मंगल सिंह तथा समाजसेवी अंशु चौधरी व ग्रामीणों व सैकड़ों लोगों ने बलिदानी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।