Follow Us:

तांत्रिक के बहकावे में आकर समाधि लेने पर अड़ी थी महिला, पुलिस और लोगों ने ऐसे बचाई जान

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

बिलासपुर सदर  के तहत कल्लर ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक परिवार मानसिक रूप से परेशान हो गया है। हालांकि सूचना मिलने पर सदर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बाद में समाधि लेने पर अडिग महिला सहित परिवार के अन्य सदस्यों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका मेडिकल करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि यह मामला तंत्र विद्या से जुड़ा हुआ है जिसके चलते पूरा परिवार ही परेशानी में आ गया है। पुलिस ने मेडिकल करवाया है और रिपोर्ट के बाद ही असल कारणों का पता चल सकेगा।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कल्लर ग्राम पंचायत क्षेत्र की एक महिला ने अपने किसी गुरू द्वारा बताए गए मार्ग पर अमल करते हुए शनिवार को सुबह के 11 बजे समाधि लेने का निर्णय लिया था और समाधि लेने की हठता (जो कि इस परिवार की काल्पनिक सोच थी) जाहिर की थी तथा अपने फैसले पर अडिग थी।

सूचना मिलने के बाद तत्काल सदर थाना पुलिस के प्रभारी दलबल सहित मौके पर पहुंच गए और मौके पर पाया गया कि उपरोक्त महिला व उसके परिवार के अन्य सदस्य मनोवैज्ञानिक रोग  से ग्रसित लग रहे थे।

 उपरोक्त महिला का चैकअप जिला अस्पताल बिलासपुर में मनोचिकित्सक के पास कराया गया। बताया जा रहा है कि मनोचिकित्सक ने उपरोक्त महिला को आगामी उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर किया है। यह भी पता चला है कि उपरोक्त महिला को उसके परिजन दवाई लेने के बाद जिला अस्पताल बिलासपुर से अपने घर  ले  गए हैं जिन्हें स्थानीय पुलिस ने हिदायत दी है कि उपरोक्त महिला का उपचार आईजीएमसी शिमला में करवाएं।