➤ आज मासिक दुर्गाष्टमी, भद्रा काल में नहीं होंगे शुभ कार्य
➤ शुक्रवार व्रत, लक्ष्मी पूजन और कनकधारा स्तोत्र से मिलेगा धन लाभ
➤ आज स्वाति नक्षत्र, शुभ योग और तुला राशि में चंद्रमा का प्रवेश
1 अगस्त 2025 का दिन धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज सावन माह का बाईसवां दिन, शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि, शुक्रवार व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी और लक्ष्मी पूजा का संयोग है। हिंदू पंचांग के अनुसार, आज अष्टमी तिथि रात्रि भर रहेगी। स्वाति नक्षत्र 2 अगस्त को तड़के 03:40 बजे तक है, इसके बाद विशाखा नक्षत्र प्रारंभ होगा। विष्टि करण शाम 6:10 बजे तक रहेगा और इसके बाद बव करण आरंभ होगा। शुभ योग आज सुबह 5:30 बजे तक है, फिर शुक्ल योग शुरू होगा।
चंद्रमा आज तुला राशि में है, और भद्रा काल सुबह 05:43 बजे से शुरू होकर शाम 06:10 बजे तक रहेगा। चूंकि भद्रा का वास धरती पर है, इसलिए इसमें कोई भी शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं। इस काल में मांगलिक कार्यों से बचना चाहिए, अन्यथा उसमें विघ्न उत्पन्न हो सकते हैं।
आज मासिक दुर्गाष्टमी पर मां दुर्गा की उपासना का विशेष महत्व है। व्रती मां को लाल वस्त्र, लाल फूल, धूप, दीप, फल, नैवेद्य और सिंदूर अर्पित करें। दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा और अष्टमी व्रत कथा का पाठ करने से कष्ट दूर होते हैं और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
आज शुक्रवार व्रत भी है, जिसमें विशेषकर माता लक्ष्मी की पूजा होती है। उन्हें पीली कौड़ियां, कमलगट्टा, कमल पुष्प, मिठाई, बताशे आदि अर्पित करें। शाम के समय लक्ष्मी चालीसा, श्रीसूक्त और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करने से वित्तीय संकट समाप्त होते हैं और घर में धन-संपन्नता आती है। शुक्र दोष से मुक्ति के लिए ओपल या हीरा धारण करें और सफेद वस्त्र, दूध, चावल, शक्कर, चांदी आदि का दान करें।
आज का सूर्योदय 05:43 एएम और सूर्यास्त 07:12 पीएम पर होगा। चंद्रोदय 12:32 पीएम और चंद्रास्त 11:28 पीएम पर है।
शुभ मुहूर्तों की बात करें तो ब्रह्म मुहूर्त 04:19 से 05:01 एएम, अभिजीत मुहूर्त 12:00 पीएम से 12:54 पीएम, अमृत काल 05:47 पीएम से 07:34 पीएम और विजय मुहूर्त 02:42 पीएम से 03:36 पीएम तक है। रवि योग कल यानी 2 अगस्त की सुबह 03:40 से 05:43 तक रहेगा।
अशुभ समय में राहुकाल 10:46 एएम से 12:27 पीएम, यमगण्ड 03:50 पीएम से 05:31 पीएम, और गुलिक काल 07:24 एएम से 09:05 एएम तक है। दुर्मुहूर्त 08:24 से 09:18 एएम और दोपहर 12:54 से 01:48 पीएम रहेगा।



