Follow Us:

शिमलाः कुलपति के घेराव की कोशिश में ABVP कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्का मुक्की

पी.चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्र हित की मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार से मिलने की कोशिश की। एबीवीपी के कार्यकर्ता कुलपति के कार्यालय के बाहर उनका घेराव करने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति सिकंदर कुमार की गाड़ी पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने उनका घेराव करने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया और पुलिस बल और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री राहुल राणा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कुलपति प्रोफ़ेसर सिकंदर कुमार से छात्र हित की मांगों को लेकर मिलना चाहते थे। लेकिन पुलिस बल उन्हें कुलपति से नहीं मिलने दिया और उनके साथ धक्का-मुक्की की। प्रदेश में लंबे समय से केंद्रीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद संघर्ष कर रही है। लेकिन सरकार और प्रशासन उनकी बात नहीं सुन रहा है।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रशासन द्वारा प्रवेश परीक्षाओं को न करवाए जाने का फैसला भी सरासर गलत है। विद्यार्थी परिषद का कहना है कि यह विद्यार्थियों के साथ अन्याय है। विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर दाखिला न देकर प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला दिया जाना चाहिए। बता दें कि पुलिस बल और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के दौरान कई कार्यकर्ताओं के कपड़े तक फट गई। जिसके बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है।