जिला ऊना में छात्र हितों की मांगों को लेकर एबीवीपी उग्र हो गयी है। शनिवार को जिलेभर के कॉलेजों में एबीवीपी ने हड़ताल कर डाली और कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। ऊना, अंब, बंगाणा, बीटन, हरोली, पंजावर, भटोली सहित अन्य कालेजों में कार्यकर्ताओं ने आवाज बुलंद की।
एबीवीपी की मुख्य मांग है कि सभी कालेजों में छात्र संघ के चुनाव करवाये जायें। प्रदेश में बी.ए./वी.एस. सी./बी. कॉम प्रथम बर्ष का रिजल्ट घोषित किया जायें। इसके अलावा केके. कटोच नियामक आयोग के चैयरमैन को इनके पद से बर्खास्त किया जाए। केन्द्रीय यूनिवर्सिटी के भवन का निर्माण किया जाए। कृषि और वानिकी यूनिवर्सिटी में बढ़ी हुई फीस को वापिस लिया जाए।
इसके अलावा सभी कॉलेज की स्थानीय मांगे पूरी की जाएं। जिसमें राजकीय कालेज ऊना के बी- ब्लॉक, जिसमें चुनाव आयोग ने मत पेटियां रखी हुई हैं उनको खाली किया जाए, क्योंकि इनसे पढ़ाई प्रभावित हो रही है।