हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी कैंपस की मांग को लेकर आज एबीवीपी ने धर्मशाला कैंपस में ताला जड़कर कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। इस दौरान क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि सीयू के देहरा और शाहपुर कैंपस में छात्रों ने कक्षाओं की बहिष्कार कर दिया है।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हमारा आंदोलन जारी है, लेकिन अभी तक सीयू प्रशासन की ओर से किसी ने उनसे मिलने की जहमत नहीं उठाई है। सरकार भी इस मामले पर चुप्पी साध कर बैठी हुई है। स्थायी कैंपस निर्माण को लेकर सरकार ने कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है कि कब तक स्थायी कैंपस निर्माण होगा। एबीवीपी ने सरकार को चेताया है कि यदि अतिशीघ्र उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा।
इस बात पर एबीवीपी के प्रांत मंत्री राहुल राणा ने कहा कि सीयू हिमाचल प्रदेश में स्टूडेंटस मूलभूत सुविधाओं की कमी में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। 15 सौ के लगभग स्टूडेंटस पढ़ रहे हैं, जिनका भविष्य अंधकार की ओर धकेलने का काम सीयू प्रशासन कर रहा है। 11 साल होने को हैं, लेकिन अभी तक स्थायी सीयू कैंपस निर्माण की दिशा में कुछ नहीं हुआ है।
लोकसभा चुनावों से पहले केंद्रीय एचआरडी मंत्री ने शिलान्यास की जुमबलेबाजी करते हुए वोट बैंक की राजनीति की। देश भर में सीयू के दो-दो कैंपस स्थापित हो चुके हैं, जबकि हिमाचल में स्कूल से भी बद्दतर हालत बने हुए हैं।