अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने छात्र हितों को लेकर प्रदेशभर के कॉलेजों में धरना प्रदर्शन किया। साथ में प्रधानाचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया । कुल्लू महाविद्यालय में इकाई सचिव राहुल बिष्ट ने बताया की छात्र हितों के लिए यह धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया की छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं। परीक्षा परिणामों में अनियमितताओं को दूर कर परीक्षा परिणाम समय पर घोषित किए जाएं। क्लस्टर विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए, इसी सत्र से कक्षाएं शुरू की जाएं और विश्विद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए। केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए। प्रदेश विवि और महाविद्यालयों में शिक्षकों और ग़ैर शिक्षकों के रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए और महाविद्यालयों के आधारभूत ढांचों को सुदृढ़ किया जाए।
बागवानी विश्वविद्यालय नौणी और कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में छात्रों से ली जा रही अत्यधिक फीस वृद्धि को कम किया जाए। तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में सैल्फ फाइनेंसिंग के नाम पर ली जा रही भारी फीस वसूलना बंद की जाए और प्रदेश सरकार विवि के लिए बजट का उचित प्रावधान करें। निजी विश्वविद्यालय और मेडीकल कॉलेजों में व्याप्त भ्रष्टाचार व जबरन फीस वसूली पर लगाम लगाई जाए। भ्रष्टाचार में संलिप्त निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के चेयरमैन के के कटोच को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए।
इसी तरह मनाली महाविद्यालय की इकाई सचिव सिमरन ठाकुर ने कहा कि यह धरना प्रदर्शन आने वाले समय मे उग्र रूप लेगा इस धरना में आम छात्र समुदाय भी विद्यार्थी परिषद के साथ है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के बाद भी अगर प्रदेश सरकार छात्र हितों की मांगों को पूरा नही करती है तो उग्र व प्रदेशव्यापी आंदोलन पूरे हिमाचल में किया जाएगा जिसकी जिमेवारी प्रदेश सरकार की होगी।