Follow Us:

CU कैंपस को लेकर ABVP की महारैली, सरकार को दी चेतावनी

मनोज धीमान |

एक दशक से अधिक समय से सेंट्रल यूनिवर्सिटी का संचालन किया जा रहा है। लेकिन अभी तक इसका स्थायी कैंपस नहीं बन पाया है। सीयू को लेकर एबीवीपी के 'चलो धर्मशाला आंदोलन' में सैकड़ों कार्यकर्ता उमड़े। एबीवीपी ने सीयू कैंपस से कचहरी अड्डा तक रैली निकाली। छात्रों ने सरकार को चेताया कि यदि सीयू स्थायी कैंपस निर्माण की ओर कदम नहीं उठाए गए तो चलो धर्मशाला की तर्ज पर एबीवीपी चलो शिमला और चलो दिल्ली आंदोलन छेड़ऩे से भी पीछे नहीं हटेगी।

एबीवीपी ने सीयू निर्माण को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार सहित सीयू प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। सीयू के स्टूडेंटस मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पढ़ऩे को मजबूर हैं। शिलान्यास के नाम पर स्टूडेंटस को गुमराह करने का प्रयास किया गया है जिसके विरोध में एबीवीपी आंदोलनरत है। सीयू के स्थायी कैंपस को लेकर आज चलो धर्मशाला आंदोलन शुरू किया गया है। ढकोसलेबाजी नहीं चलेगी और सरकार कोई भी हो एबीवीपी छात्र हित की मांगों को उठाता रहा है आगे भी उठाता रहेगा।