हैदराबाद में डॉक्टर रेप मामले के आक्रोश की ज्वाला अब हिमाचल में भी पहुंच चुकी है। बीते बुधवार को हैदराबाद में लेडी डॉक्टर की हत्या के मामले को लेकर इस वक्त समूचे देश में आक्रोश की लहर है। धर्मशाला के शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने भी अब प्रियंका के इंसाफ के लिए अपनी आवाज़ बुलंद कर दी है और हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। डिग्री कॉलेज़ धर्मशाला और सेंट्रल युनिवर्सिटी कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लेडी डॉक्टर प्रियंका को इंसाफ दिलाने की मांग की है। छात्रों ने इसके लिए बाकायदा रैली भी निकाली और हैदराबाद में लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल खड़े किए हैं।
बता दें कि साइबराबाद पुलिस ने बुधवार को 27 साल की डॉक्टर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में शुक्रवार को चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। हिरासत में लिए गए लोगों में एक ट्रक ड्राइवर और एक क्लीनर शामिल हैं। पुलिस को अंदेशा है कि आरोपियों ने युवती लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को जला दिया।
जानकारी अनुसार चार हैवानों ने बुधवार की एक महिला के साथ रेप कर उसे जिंदा जला दिया गया। महिला डॉक्टर जब क्लीनिक से घर स्कूटी पर आ रही थी, तब उसकी स्कूटी का टायर पंचर हो गया। शाम छह बजे पीड़िता को अपना दोपहिया वाहन शमशाबाद के तोंदुपल्ली टोलगेट में पार्क करते हुए देखा था तब उसी समय चारों ने अपराध करने की योजना बनाई अपनी योजना के अनुसार उन्होंने जानबूझकर पीड़िता की स्कूटी के पिछले टायर से हवा निकाल दी और उस समय सभी आरोपी नशे में थे। शव को सरकारी अस्पताल में पोस्टमोर्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद से देश भर में आक्रोश का माहौल है।