केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश धर्मशाला के कैंपस में एबीवीपी छात्र संगठन दोबारा सीयू प्रसाशन पर जमकर नारेबाजी की गई। एवीबीपी छात्रों को कहना है कि रातों रात अधिसूचना जारी की जाती है और कहा जाता है कि विश्वविद्यालय 2 तारीख तक बंद रहेगा जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि देहरा कैंपस में छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर, विश्वविद्यालय प्रशासन दोबारा यह कहता है कि छात्र अशांति फैला रहे हैं। विश्विद्यालय छात्रों से चेलेगा न कि अधापकों से ओर रजिस्टार जो मनमानी कर रहे हैं वो बिल्कुल उचित नहीं है। आज छात्रों के मिड टर्म शुरू होने थे लेकिन अब विश्विद्यालय को बंद कर दिया जिससे छात्रों को नुकसान होगा।
वहीं, अभिषेक विभाग सयोंजक जिला कांगड़ा ने एबीवीपी ने कहा कि सीयू प्रशासन दोबारा रातों रात अधिसूचना जारी होती है और कहा जाता है कि 2 तारीख तक विश्विद्यालय को बंद किया जा रहा है। कारण बताया जा रहा है कि छात्र अशांति फैला रहे हैं। देहरा कैंपस में हमारा मांगो को लेकर प्रदर्शन चल रहा है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी का अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी रखेगी। हम मांग कर रहे हैं कि रजिस्टार ओर डिडब्लूएस को पद से हटाया जाए। सरकार ने तो पहले ही केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर राजनीतिक रोटियां सेकी है।