ABVP Memorandum to CM Sukhu: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मंडी जिला इकाई ने सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से सरदार पटेल विश्वविद्यालय सुंदरनगर से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई।
परिषद ने अपनी पहली मांग में सरदार पटेल विश्वविद्यालय की बिल्डिंग को निजी महाविद्यालय सुंदरनगर को सौंपने के फैसले को तुरंत वापस लेने का आग्रह किया। दूसरी मांग में विश्वविद्यालय की भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त, तीसरी प्रमुख मांग विश्वविद्यालय में शिक्षक और गैर-शिक्षक वर्ग की स्थायी नियुक्तियों को लेकर रही।
एबीवीपी के विभाग संयोजक चिराग ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इन मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं करती है, तो परिषद राज्यव्यापी आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि छात्रों के अधिकारों और उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए ये मांगें बेहद जरूरी हैं।
परिषद के जिला अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ज्ञापन में शैक्षणिक संस्थानों में आधारभूत सुविधाओं के सुधार और स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा, “यदि सरकार हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती, तो एबीवीपी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।”
विशाल ठाकुर ने कहा, “सरकार की जिम्मेदारी है कि वह छात्रों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करे। हमारी मांगें केवल छात्रों के भविष्य को लेकर ही नहीं, बल्कि प्रदेश के विकास के लिए भी अहम हैं।”
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने परिषद को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।
लाहौल-स्पीति, लेह और कारगिल प्रशासन की वर्चुअल बैठक में सैलानियों की आवाजाही को लेकर योजना…
Himachal Rain and Snow Forecast: हिमाचल प्रदेश में 69 दिनों के लंबे सूखे के बाद…
सभी जिला अस्पतालों में ओपियोइड प्रतिस्थापन थैरेपी केंद्र स्थापित किए जाएंगे नवजात शिशु और माताओं…
7 एमबीबीएस छात्र 3 महीने के लिए निलंबित, 75 हजार रुपये का जुर्माना जांच में…
61 Lakh Fraud Haroli: हरोली थाना क्षेत्र में शातिर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के…
Himachal health department recruitment: हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 380 नए पद सृजित…