26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चौड़ा मैदान से रिज मैदान तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस तिरंगा यात्रा में एबीवीपी के कार्यकर्ता के साथ स्थानीय लोग पर्यटक भी शामिल थे। यह तिरंगा यात्रा देश के लिए शहीद हुए वीरों की याद में निकाली गई। 150 फुट तिरंगा को पूरे सम्मान के साथ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं हाथ में उठाकर चौड़ा मैदान से विधानसभा सीटीओ लोअर बाजार शेरे पंजाब माल रोड होते हुए रिज मैदान तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देश भक्ति के गीत भी गाए।
छात्र संघ के सदस्यों ने बताया कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन शहीदों को याद किया जा रहा है, जिन्होंने अपना जीवन देश के लिए बलिदान कर दिया। उन्हीं की याद में 150 फुट लंबा तिरंगा बनाकर यात्रा निकाली गई है जिसमें एबीपी के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य गणतंत्र दिवस पर शहीदों को याद करना उन्हें श्रद्धांजलि देना है।