अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कल पूरे प्रदेश भर में शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्याओं को लेकर सभी कॉलेजों में पूर्ण शिक्षा बंद करेगी। इसी अवसर पर कल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई भी छात्रों की मांगों को लेकर कॉलेज में पूर्ण शिक्षा बंद करेगी । ABVP ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगों की तरफ ध्यान नी दिया तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी।
विद्यार्थी परिषद् की प्रमुख मांगें:-
1. छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं।
2. M T A और M C A की कक्षाओं को जल्दी से शुरू की जाएं।
3. परिसर में अध्यापकों के रिक्त पद जल्दी भरे जाएं।
4. बिल्डिंग का कार्य जल्दी से पूरा किया जाए।
5. परीक्षा परिणामों में अनियमितताओं को दूर कर परीक्षा परिणाम समय पर घोषित किए जाएं।
6. क्लस्टर विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए, इसी सत्र से कक्षाएं शुरू की जाएं और विश्विद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए।
7. केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए।
8. प्रदेश विवि और महाविद्यालयों में शिक्षकों और ग़ैर शिक्षकों के रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए और महाविद्यालयों के आधारभूत ढांचों को सुदृढ़ किया जाए।
9. बागवानी विवि नौणी और कृषि विवि पालमपुर में छात्रों से ली जा रही अत्यधिक फीस वृद्धि को कम किया जाए।
10. निजी विवि और मेडीकल कॉलेजों में व्याप्त भ्रष्टाचार व जबरन फीस वसूली पर लगाम लगाई जाए।
11. भ्रष्टाचार में संलिप्त निजी विवि नियामक आयोग के चेयरमैन के के कटोच को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए।
असुरक्षित भवन को लेकर की नारेबाजी
वहीं, डिग्री कॉलेज हमीरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जिला अध्यक्ष सचिन लगवाल की अध्यक्षता में कॉलेज परिसर में एक असुरक्षित भवन को लेकर कॉलेज प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस संदर्भ में प्रिंसिपल को एक ज्ञापन देकर कहा कि उपरोक्त भवन को जल्दी से जल्दी गिराया जाए ताकि किसी छात्र या किसी अन्य के साथ कोई हादसा पेश ना हो। जिस पर प्रिंसिपल ने छात्रों को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।