Follow Us:

रूसा पर ABVP की सरकार को चेतावनी,नहीं हटा तो होगा आंदोलन

नवनीत बत्ता |

जहां राज्य की बीजेपी सरकार ने हिमाचल में रूसा को जारी रखने का मन बनाया है ,तो वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रूसा के खिलाफ अपने तेवर साफ कर दिए हैं। ABVP के संगठन मंत्री अरविंदर ने साफ कहा कि रूसा के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा। अरविंदर ने कहा कि रूसा के खिलाफ ABVP ने 30 मार्च 2017 को बड़ी रैली निकाली थी जिसमें साफ कहा गया था जब तक राज्य सरकार रूसा को खत्म नहीं करेगी तब तक वो आंदोलन करते रहेंगे। पिछली सरकार ने आश्वासन देने के बाद भी रूसा प्रणाली को खत्म नहीं किया।

ABVP के संगठन मंत्री अरविंदर ने कहा कि प्रदेश में अब बीजेपी की सरकार है और उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकार रूसा पर जरूर कोई फैसला लेगी। अरविंदर ने सरकार को चेताते हुए कहा कि ABVP ने हमेशा छात्रों के हितों में आवाज उठाई है और अगर सरकार रूसा को खत्म नहीं करेगी तो वो अपनी मांगों को लेकर फिर से आंदोलन के लिए तैयार है।उन्होंने कहा कि चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम और सेमेस्टर सिस्टम दोनों ही रूसा के सिस्टम ,स्टूडेंट्स के लिए गलत हैं और इस से छात्रों की बहुत सी खेलों से संबंधित और यूथ फेस्टिवल जैसे कार्यक्रम बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।