Follow Us:

सीयू के स्थाई कैंपस की मांग को लेकर ABVP 4 मार्च को धर्मशाला में निकालेगी विशाल रैली

मनोज धीमान |

सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश के स्थायी कैंपस की मांग को लेकर एबीवीपी 4 मार्च को जिला मुख्यालय धर्मशाला में विशाल रैली का आयोजन करने जा रही है। इस रैली को सफल बनाने के लिए जिलाभर से हजारों छात्र भाग लेंगे। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ता प्रदेश सरकार और सीयू प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए एबीवीपी के विभाग संयोजक शिवेंद्र सैनी ने कहा कि साल 2009 से सीयू की अस्थायी कक्षाएं चल रही हैं, लेकिन आज दिन तक सीयू के स्थायी भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। स्टूडेंटस मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

उन्होंने कहा की पिछले साल तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने स्थानीय सांसद और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में धर्मशाला और देहरा में सीयू का शिलान्यास किया था, लेकिन अभी तक एक भी ईंट निर्माण के नाम पर नहीं लगी है, जो कि सीयू स्टूडेंटस के साथ सरासर खिलवाड़ है।

(आगे खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें)

शिवेंद्र सैनी ने बताया कि एबीवीपी पिछले दो सप्ताह से सीयू के स्थायी भवन निर्माण को लेकर आंदोलन कर रही है पर सरकार सोई हुई है। सरकार की ओर से कोई भी सकारात्‍मक कदम इस संबंध में नहीं उठाया जा रहा है। अब एबीवीपी 4 मार्च को विशाल रैली का आयोजन कर रही है। इस रैली के बाद भी अगर सरकार की और से सीयू के स्थायी परिसर निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो एबीबीपी उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं रहेगी।