जिला ऊना में गगरेट के दियोली सहकारी सभा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 15 दिन पहले खाताधारकों ने सरकार को 15 दिन का समय दिया था और चक्का जाम की चेतावनी दी थी। लेकिन न तो सरकार ने ओर न ही प्रशासन ने इस चेतावनी पर कोई खास ध्यान दिया। सरकार और प्रशसन द्वारा अपनी मांगों पर ध्यान न देने के कारण आज खाताधारकों ने गगरेट दौलतपुर सड़क मार्ग जाम कर दिया जिसे गगरेट पुलिस द्वारा आश्वान के बाद ही खोला गया।
क्या है पूरा मामला
सहकारी सभा दियोली में साल 2019 से खाताधारकों की जमा अमानत नहीं लौटाई जा रही। मांगने पर सभा एक ही जवाब दे रही है कि सभा के पास पैसे नहीं है जब इस मामले ने ज्यादा तूल पकड़ा तो विभाग द्वारा इसका ऑडिट करवाया गया जिसमें 11 करोड़ 70 लाख की रकम गबन बताई गई और सभा सचिव को इस मामले में आरोपित बनाया गया। उसके बाद जांच वहीं रुक गई। सभा सदस्यों द्वारा बार-बार इसकी बिज़िलेंस जांच की मांग की गई। लेकिन न तो पुलिस जांच हुई और न ही बिज़िलेन्स जांच हुई। इसी के विरोध में सभा सदस्यों ने आज सड़क मार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभा सदस्यों को समझाया और उन्हें 15 दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में जांच पूरी की जाएगी।