पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी में अप्रैल महीने में राष्ट्रीय इंडियन एक्यूरेसी कप का आयोजन किया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा बताया कि ने अब अप्रैल में बीड़ में राष्ट्रीय एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता की योजना तैयार की है। प्रतियोगिता में देश के 100 से अधिक पायलट हिस्सा लेंगे। इसके लिए कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पायलटों को कहां आवेदन करना होगा, इसकी जानकारी प्रतियोगिता की तारीख तय होने के साथ ही जारी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि एक्यूरेसी कप में पायलट को बिलिंग से उड़ान भरकर लैंडिंग साइट पर बनाए गए गोल आकार के सर्कलों में लैंड करना होता है। सबसे कम अंक लेने वाला पायलट प्रथम स्थान हासिल करता है। सबसे अंदर के पहले गोले में लैंड करने पर जीरो अंक मिलते हैं और वही पायलट विजेता होता है।
बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के चलते बीते साल अप्रैल में प्रस्तावित प्री वर्ल्ड कप स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन रद्द हो गया था। विदेशों में कोरोना के नए स्ट्रेन के आने से मार्च 2021 में प्रस्तावित प्री वर्ल्ड कप प्रतियोगिता का आयोजन भी रद्द करना पड़ा था।