Follow Us:

परिवहन में डिजी लॉकर को मान्यता न देने पर दिव्‍यांग कल्‍याण संगठन ने जताई नाराजगी

|

DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग कल्याण संगठन की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन की अध्यक्षा हेमलता पठानिया ने की। उन्होंने दिव्यांगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि कुछ महीने पहले एक निजी कंपनी द्वारा भ्यूली के विपाशा सदन में दिव्यांगों के लिए शिविर आयोजित किया गया था। इस शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और अन्य आवश्यक सामान देने का वादा किया गया था, लेकिन छः महीने बीत जाने के बावजूद भी सामान नहीं दिया गया।

हेमलता पठानिया ने बताया कि इस मुद्दे पर जिला उपायुक्त और जिला कल्याण अधिकारी से गुहार लगाई गई है कि कंपनी पर जल्द कार्रवाई कर दिव्यांगों को उनका सामान दिलाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मंडी में दिव्यांग भवन की हालत जर्जर हो चुकी है और उसकी मरम्मत के लिए लगभग डेढ़ लाख रुपये की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने जिला उपायुक्त से फंड जारी करने की मांग की ताकि भवन का उपयोग दिव्यांगों को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में किया जा सके।

संगठन की अध्यक्षा ने पंचायतों से भी आग्रह किया कि पंचायत क्षेत्रों में दिव्यांगजनों के घरों के बाहर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायतों द्वारा स्ट्रीट लाइट्स का वितरण मनमाने ढंग से किया जा रहा है और दिव्यांगजनों की अनदेखी की जा रही है।

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड के स्थान पर डिजी लॉकर की व्यवस्था की है, लेकिन परिवहन बसों में कुछ परिचालक इसे मान्यता देने से इनकार कर रहे हैं। इससे दिव्यांगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन और परिवहन विभाग से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।