Follow Us:

धर्मशाला में अवैध रूप से चल रही कैंपिंग साइट्स पर विभाग कसेगा शिकंजा

मृत्युंजय पूरी |

धर्मशाला मुख्यालय के पर्यटक स्थलों पर अवैध रूप से चल रही कैंपिंग साइट्स पर पर्यटन विभाग नकेल कसने की तैयारी में है। नए साल के मौके पर मैक्लोडगंज, इंद्रुनाग और भागसूनाग में बाहरी राज्यों से पर्यटकों ने कैंपिंग की थी।

नए साल पर रात के समय मक्लोड़गज में खुले में चल रही कैंपिंग साइट्स में जहां पर्यटकों का जमावड़ा था। वहीं, इन कैंपिंग साइट्स पर नियमो को भी ताक पर रखा जा रहा है। इन साइट्स पर कैपिंग की हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा मंजूरी नहीं मिली है। इसके बावजूद भी इन कैपिंग साइट्स में बाहरी राज्य से आने वाले पर्यटक भारी संख्या में देखने को मिलते हैं।

वहीं, ये कैंपिंग साइट सरकार को लाखों  रुपये का चूना लगा चुकी हैं। जिला पर्यटन विभाग अधिकारी डॉ। मंधु चौधरी ने बताया कि अगर कोई कैंपिंग साइट पंजीकृत नहीं है तो उसके खिलाफ पर्यटक एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई की जाएगी।