Follow Us:

बिलासपुरः पशुओं को आवारा छोड़ने वालो पर होगी कार्रवाई

सुरेन्द्र जंवाल, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर में पशु विभाग द्वारा पंचायत पंजीकृत पशुओं को आवारा छोड़ने पर प्रगीति समाज सेवा समिति अध्यक्ष सुनील कुमार ने भगेड़ में स्थानीय लोगों और महिलाओं द्वारा पालतू पशुओं को आवारा छोड़ने पर भगेड़ चौक में राजमार्ग 103 को जाम किया। उनहोंने सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। बताया कि जबतक पुलिस मौका पर नहीं आती और टेग लगे पशु मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होता तब तक राजमार्ग नहीं खुलेगा।

पशुओं में टेग लगे कि पहचान दो गाएं एक धराड़सानी और दूसरी झंडूता ब्लॉक और तीसरी मंडी जिला में पंजीकृत है। उन्होंने डीएसपी घुमारवीं राजेन्द्र जसवाल से अनुरोध किया है। कि पालतू पशओं को आवारा छोड़ने वाले पशु मालकों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें । राजेन्द्र जसवाल ने बताया कि पशु मालिकों के खिलाफ पता लगने के बाद, एनिमल एक्ट के तहत मामला दर्ज़ होगा। जिसमें सजा और जुर्माने का प्रवधान है।