एसडीएम कुल्लू अनुराग चंद्र की अध्यक्षता में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र स्तर पर गठित टीमों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने और निर्वाचन संबंधित अन्य प्रबंधों को लेकर व्यापक रूप से चर्चा की गई। बैठक के दौरान एसडीम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान सरकारी विश्राम गृहों में किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधि पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा और विश्राम गृहों के परिसरों में कोई निजी वाहन भी पार्क नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति या स्थलों पर पोस्टर-बैनर लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में तत्परता के साथ कार्य करें और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि कुल्लू विस क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने उक्त टीमों के नोडल अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले सामने आने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।