<p>देश दुनिया इस समय वैश्किवक माहामीरी कोरोना से जूझ रही है। देश में मौजूदा समय में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 61 लाख के पार हो गया है। इसी बीच मंगलवार को कोरोना को लेकर देश के लिए राहत भरी खबर आई है। स्वास्थ्य एवं परिवार क्लयाण मंत्रालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश सहित देश के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आयी है।</p>
<p>हिमाचल की बात करें तो यहां पिछले दिनों के मुकाबले रिकवरी रेट बढ़ा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14457 तक पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि दस हजार से ज्यादा मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। बीते दिनों में तेजी से मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। इस कारण सक्रिय मामलों में कमी आई है। प्रदेश में मौजूदा समय में 3650 सक्रिय मामले हैं, जबकि 10607 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।</p>
<p>वहीं, देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 8191 मरीज कम हुए जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,65,455 रह गई है। दिल्ली में इस दौरान 2105 सक्रिय मामले घटे जिसके बाद ऐसे मामलों की संख्या 27123 हो गई है। उत्तर प्रदेश में 1650, आंध्र प्रदेश में 1760 और कर्नाटक 676, अंडमान निकोबार में 20, बिहार में 163,चंडीगढ़ में 103, दादरा नगर हवेली और दमन दीव में 19, गोवा में 180, हरियाणा में 815, हिमाचल प्रदेश में सात, जम्मू-कश्मीर में 598, झारखण्ड में 307, मध्य प्रदेश में 519, मेघालय में 32,मिजोरम में 36,नागालैंड में 40, ओडिशा में 795, पुड्डुचेरी में 225,पंजाब में 810, तमिलनाडु में 35, तेलंगाना में 196 तथा उत्तराखंड में कोरोना के 733 सक्रिय मामले घटे हैं।</p>
<p>केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 84,877 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 51,01,398 हो गयी है। संक्रमण के 70,589 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 61,45,292 हो गयी तथा इसकी तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की संख्या में 15,064 की कमी आयी है और अब यह 9,47,576 रह गयी है।</p>
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…