कांगड़ा के नूरपुर में बुधवार सुबह चक्की खड्ड के पास एक एक्टिव रॉकेट लॉन्चर (जिंदा मोर्टार) मिलने से हड़कंप मच गया था। मोर्टार के मिलने पर पुलिस ने पूरे एरिया को सील कर दिया था। वहीं, मोर्टार को डिफ्यूज करने के लिए पठानकोट से आर्मी बुलाई गई थी। और फिर दस्ते ने इस मोर्टार को डिफ्यूज कर दिया। नूरपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
वहीं, पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि आखिर मोर्टार वहां पर पहुंचा कैसे। मामले की जांच चल रही है। बताया जाता है कि सबसे पहले भेड़-बकरियां चराने वाले चरवाहों की नजर इस मोर्टार पर पड़ी। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।