Follow Us:

10 मई से शिमला में 11वीं माउंटेन साइकिलिंग रेस, जर्सी लांचिंग पर पहुंचीं गुल पनाग

|

हस्तपा 10 से 12 मई तक शिमला में 11वीं एमटीबी साइकिल रेस का अयोजन कर रहा है।तीन दिन दो स्टेज और 6 कैटागिरी में रेस आयोजित होगी।10 मई को शिमला के रिज मैदान से रेस की शुरुआत होगी और 20 किलो मीटर का पहला दिन हैरिटेज राइड की जाएगी। रेस सिपुर, मशोबरा, कैचमेंट एरिया और पोटर हिल की सर्पीली और उबड़ खाबड़ रास्ते से रेस गुजरेगी जो काफी रोमांचक सफर रहने वाला है।

शिमला में हस्तपा के अध्यक्ष मोहित सूद ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि 2004 से शिमला में साइकिल को प्रमोट करने के मकसद से साइक्लिंग की शुरुआत हुई थी। आज देश और दुनिया के प्रतिभागी साइक्लिंग रेस में हिस्सा ले रहे हैं और शिमला में लोगों में साइक्लिंग के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है। देश भर में आउटडोर एडवेंचर की तरफ़ से लोगों का रुझान बढ़ रहा है ऐसे में साइक्लिंग बेहतर विकल्प है।इस तरह के आयोजन से पर्यटन और आर्थिकी को भी मजबूती मिलती है।

11वीं एमटीबी साइक्लिंग रेस की जर्सी लॉन्चिंग में पहुंची अभिनेत्री और पर्यावरण प्रेमी गुल पनाग ने कहा कि साइक्लिंग से प्रकृति के अजूबे को देखने का मौका मिलता है। प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए माउंटेन बाइकिंग काफ़ी अच्छा माध्यम हों सकता है। शिमला के आसपास प्राकृतिक सुंदरता के अद्भुत नज़ारे हैं जिन्हें आप साइक्लिंग के माध्यम से अनुभव और एक्सप्लोर कर सकते हैं।