Follow Us:

हिमाचल से विश्व चक्षु के भेजे लिगल नोटिस का अभिनेत्री उर्मिला ने दिया जबाब

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के एडवोकेट विश्व चक्षु के भेजे लिगल नोटिस का बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने जबाब दिया है। जिसमें उन्होंने लिगल नोटिस के जबाब में कहा है कि हिमाचल पवित्र और महान राज्य है। हिमाचल प्रदेश और यंहा के लोगों के खिलाफ निदांनात्मक ब्यान नहीं दिया है। उनका हिमाचल के भोले-भाले लोगों को आहत करने का कोई इरादा नहीं था। उनके ब्यान का इरादा समाज के असमाजिक तत्वों और ड्रग माफिया को लेकर था। जोकि देश के युथ को नशे की ओर धकेल रहे हैं। हिमाचल के लोगों की भावनाओं को वह बिल्कुल भी ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थी।

बता दें कि एडवोकेट विश्व चक्षु ने ड्रग से जोड़कर हिमाचल पर दी गई टिपणी पर उर्मिला को लिगल नोटिस भेजा था। इसके बाद दो सप्ताह के भीतर ही उर्मिला मातोंडकर ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जबाब भेजा है। बॉलीबुड में ड्रग को लेकर छिड़े विवाद को लेकर अभिनेत्री उर्मिला मातोड़कर ने कंगना रानौत पर निशाना साधते हुए एक ब्यान दिया था। जिससे प्रदेश भर में आक्रोश था। इसी बात को लेकर हिमाचल के धर्मशाला के अधिवक्ता विश्व चक्षु ने लिगल नोटिस भेजा था।

अधिवक्ता विश्व चक्षु ने कहा कि हिमाचल को लेकर दिए गए ब्यान से पूरे राज्य के लोग आहत थे। जिसे लेकर लिगल नोटिस भेजा गया था। उर्मिला मातोंडकर ने ब्यान को लेकर जबाब दिया है। जिसमें उन्होंने हिमाचल को महान और पवित्र राज्य कहते हुए कहा है कि यंहा लोगों की भावनाओं, पर्यटन, पवित्रता और विश्वसनीयता को आहत करने का उनका कोई इरादा नहीं था। विश्व चक्षु ने कहा कि वह अब कोर्ट में केस नहीं करेंगे। लेकिन आगामी समय में भी उन्हें शब्दों को सही से प्रयोग करने की मशावरा अवश्य देंगे।