Follow Us:

Hamirpur News: सर्विस लाइन पर कुंडी लगाकर घर के लिए बिजली का जुगाड़ पड़ा महंगा, 1.30 लाख रुपये जुर्माना

|

Power Theft in Nadaun: नादौन विधानसभा क्षेत्र में बिजली चोरी का मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने सर्विस लाइन पर कुंडी लगाकर घर के लिए बिजली का जुगाड़ किया था। विद्युत बोर्ड  नादौन द्वारा चलाए गए अभियान के तहत अधिशासी अभियंता करणवीर सिंह की अगुवाई में एसडीओ अक्षय कुमार सहित कर्मचारियों ने वार्ड एक में छापेमारी कर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। विभाग ने मौके पर ही आरोपी के घर का मीटर काट दिया और उसे 1,30,377 रुपये का जुर्माना लगाया।

यह पहली बार नहीं है कि विभाग ने ऐसे मामलों में कार्रवाई की है। 4 अक्तूबर को भी विद्युत विभाग ने दो अन्य मामलों में कार्रवाई करते हुए करीब पौने दो लाख और एक लाख रुपये के जुर्माने लगाए थे। अब तक विभाग ने कुल चार मामलों में बिजली चोरी पकड़ी है, जिनमें से तीन में जुर्माना लगाया जा चुका है और एक में कार्रवाई जारी है।

अधिशासी अभियंता करणवीर सिंह ने बताया कि विभागीय निरीक्षण के दौरान बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं, और आरोपियों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। विभाग बिजली चोरी को रोकने के लिए लगातार निगरानी रख रहा है।