हिमाचल

शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड अवश्य बनाएं: एडीसी

धर्मशाला, 27 जून: कांगड़ा जिला में बाल विकास अधिकारियों के माध्यम से शून्य से पांच वर्ष आयुवर्ग के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं इस के लिए आंगनबाड़ी स्तर पर शून्य से पांच वर्ष आयुवर्ग के जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं उसका डाटा बेस तैयार करने के लिए कहा गया है।

यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में आधार को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला में शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के 31 हजार बच्चों के अभी तक आधार कार्ड नहीं बने हैं जिसके चलते ही अब बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान भी आरंभ किया जाएगा ताकि सभी बच्चों के आधार कार्ड बनाए जा सकें।

पांच वर्ष तथा पंद्रह वर्ष की आयु पूर्ण होने पर भी करवाना होगा आधार अपडेट

अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने कहा कि पांच वर्ष तथा पंद्रह वर्ष की आयु पूर्ण होने पर भी बच्चों को आधार कार्ड अपडेट करवाना जरूरी है इस के लिए स्कूल के बच्चे अपने अपने मुख्यध्यापकों या प्रधानाचार्यों से संपर्क करें ताकि आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए उचित कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि छात्रवृतियां तथा अन्य सुविधाओं के लिए आधार कार्ड की लिकेंज जरूरी है, अगर आधार कार्ड अपडेट नहीं होगा तो छात्रवृतियां या अन्य सुविधाओं के लिए बच्चों को परेशानी हो सकती है।

सभी नागरिकों को दस वर्ष में एक बार आधार कार्ड अपडेट करवान जरूरी

अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने कहा कि सभी नागरिकों को दस वर्ष में एक बार आधार कार्ड अपडेट करवाना जरूरी है तथा यूडीआईए की ओर से आधार अपडेग्रेशन के लिए 14 सितंबर 2024 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि आधार एक अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है इसलिए इसका अपडेटेड होना जरुरी और लाभदायक है. अगर आपका आधार अपडेटेड होता है तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती है.

आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया

सबसे पहले, आपको नजदीकी आधार केंद्र या नजदीकी पोस्ट ऑफिस में आधार बनाने या अपग्रेड करवाने के लिए संपर्क कर सकते हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको एक पहचान प्रमाणपत्र (जैसे कि पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड) और पता साबित करने वाले दस्तावेज (जैसे कि बैंक पासबुक, उपयुक्त डॉक्यूमेंट) की आवश्यकता होती है। इसके साथ ही आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए मोबाइल तथा ई-मेल से लिंक करवाना जरूरी है।

Kritika

Recent Posts

पौंग बांध विस्थापितों के लिए कानून भी बदलना पड़ा तो बदलेंगे : मुख्यमंत्री

देहरा: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पौंग बांध विस्थापितों की समस्या को…

15 hours ago

डाटा संकलन तथा उसके उपयोग के लिए प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी: डीसी

धर्मशाला, 29 जून: उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों को…

16 hours ago

धर्मशाला में 12 केंद्रोें पर होगी एचएएस की परीक्षा: एडीसी

धर्मशाला, 29 जून: धर्मशाला में रविवार 30 जून को आयोजित होने वाली एचएएस परीक्षा के लिए…

16 hours ago

हिमाचल में 2.59 लाख मतदाता करेंगे 13 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 10 जुलाई को मतदान होना है और उपचुनाव…

16 hours ago

USA के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय इंडियाना यूनिवर्सिटी पेंसिलवेनिया का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा HPU

शुक्रवार को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय इंडियाना यूनिवर्सिटी का पेंसिलवेनिया का प्रतिनिधि…

16 hours ago

प्रदेश में मानसून की एंट्री से पहले आपदा प्रबंधन ने तैयारी की पूरी

हिमाचल प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है. बीते वर्ष प्रदेश में मानसून ने भयंकर…

16 hours ago