Categories: हिमाचल

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से दोगुनी होगी मत्स्य पालकों की आय: एडीसी

<p>धर्मशाला के डीआरडीए के सभागार में आज प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक अतिरिक्त उपायुक्त एवं समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समिति के प्रारूप, कार्यों एवं वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा की गई।</p>

<p>एडीसी ने कहा कि मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार की और से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना प्रारंभ की गई है। यह योजना वातावरण के अनुकूल, व्यवहार्य औऱ जिला में मत्स्य पालन की संभावनाओं को विस्तृत स्वरूप प्रदान करने में उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। बैठक में कहा गया कि इस योजना के माध्यम से मत्स्य उत्पादन एवं पैदावार को बढ़ावा दिया जा रहा है। योजना आगामी पांच वर्षों तक लागू रहेगी और इसके माध्यम से मत्स्य पालकों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है।<br />
&nbsp;<br />
एडीसी ने बताया कि कांगड़ा जिला (मंडल पौंग डैम व मंडल पालमपुर) में इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए लगभग 11 करोड़ 38 लाख रुपये की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसमें 6 हैक्टेयर से अधिक भूमि को मत्स्य तालाब निर्माण के अंतर्गत लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें एक इकाई की लागत लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है। जबकि इस वर्ष इस घटक में परियोजना लागत 72.40 लाख रुपये रखी गई है। इस योजना में सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिला वर्ग से आने वाले लाभार्थियों को 60 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है।</p>

<p>शेष राशि लाभार्थी स्वयं वहन करेगा। योजना के अंतर्गत फिश कियोस्क स्थापित करने, आईस बॉक्स के साथ मोटर साइकिल और तिपहिया वाहन, लघु फिश फीड मिल, प्रशिक्षण, जागरूकता, जोखिम और क्षमता निर्माण, आईस प्लांट, इंसुलेटिड व्हीकल, ट्राउट हैचरी, स्वच्छ जल में फिनफिश हैचरी, मछुआरों को नाव और जाल मुहैया करवाना, रीयरिंग तालाब और बायोफलॉक तालाब के निर्माण, मछली पकड़ने के प्रतिबंध, कुपोषण की अवधि के दौरान मत्स्य संसाधनों के संरक्षण के लिए सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े सक्रिय पारंपरिक मछुआरों परिवारों के लिए आजीविका और पोषण सम्बन्धी सहायता, मछली पालकों के लिए बीमा का भी प्रावधान रखा गया है।<br />
&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

PCC Meeting: सीएम की उपस्थिति पर संशय, डिप्टी सीएम नहीं होंगे

Shimla:कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कुछ ही देर में कांग्रेस भवन में…

8 mins ago

शिमला में छुट्टियां बीताकर सोनिया और राहुल लौटे, अब दिल्ली की राह

Shimla: हिमाचल की राजधानी शिमला के मशोबरा में छुट्टियां बीताकर आज सुबह सोनिया गांधी और…

39 mins ago

सितम्बर 23 का राशिफल, क्या कहती हैं आपकी राशि?

आज का राशिफल 23 सितम्बर 2024 , सोमवार मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू,…

1 hour ago

“JOA IT पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी, इतने को मिली नियुक्ति”

  Shimla: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने राज्य चयन आयोग की सिफारिशों के आधार…

15 hours ago

अतिक्रमण एक रात का नहीं, सुक्खू सरकार से पहले हुआ अवैध निर्माण: कुलदीप

  Shimla : हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर विधानसभा की ओर से कमेटी…

15 hours ago

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमीरपुर में ‘कायाकल्प’ अभियान से बदल रही है शहर की तस्वीर

  Hamirpur: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले के मुख्यालय हमीरपुर शहर की…

16 hours ago