बर्फबारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने प्लान तैयार कर लिया है. बर्फबारी में शहर की सभी आवश्यक सेवाएं सुचारु चलती रहें. इसके लिए शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है. इसके लिए नगर निगम पीडब्लूयू डी व बिजली विभाग को समय रहते तैयारियां करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि शहर को हिमपात के लिए पांच सेक्टर में विभाजित किया गया है. प्रत्येक सेक्टर में संबंधित विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है.
उन्होंने सेक्टर मुताबिक सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर कदम उठाने के निर्देश दिए. बर्फबारी में पर्यटक सीजन भी चरम पर होता हैं. ऐसे में ट्रेफिक जाम न हो इसके लिए भी योजना बनाई जाएगी.



