बिलासपुर शहर में सड़क के किनारे और फुटपाथ पथ पर अतिक्रमण कर दुकानदारी चलाने वाले व्यापारियों के विरुद्ध अतिक्रमण को हटाने के प्रति प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है। बिलासपुर सदर के तहसीलदार जयगोपाल शर्मा ने दलबल सहित स्वयं बिलासपुर शहर का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटवाया।
इसके अलावा उन्होंने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पुनः निरीक्षण के दौरान बिलासपुर शहर में अगर कोई अतिक्रमण करता पाया होगा तो नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । उन्होंने बताया कि जिला उपायुक्त बिलासपुर के आदेशानुसार उन्होंने यह कार्यवाही अम्ल में लाई है।
लंबे अर्से से जिला प्रशासन को शिकायते प्राप्त हो रही थी कि दुकानदारों के द्वारा व स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क के दोनों ओर सामान व अपने वाहन गलत ढंग से खड़े कर आमजनता के आवागमन करने में बाधा पहुंचाई जा रही थी जोकि कानूनी रूप से सरासर अनुचित है।
उन्होंने व्यापारियों व वाहन चालकों से आग्रह किया है कि सामान नहीं रखें और बेतरतीव ढंग से अपने वाहन पार्क मत करतें। सुंदर शहर बिलासपुर को स्वच्छ रखने के प्रति अपना योगदान प्रदान कर सहयोग करें।