लाहौल उपायुक्त पंकज राय ने केलांग के जनप्रतिनिधियों और पंचायत सचिवों के साथ ठोस कचरा प्रबन्धन की योजना को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि एक फ़रवरी से प्रशासन सिर्फ़ ठोस कचरा को उठाने और प्रबन्धन का कार्य करेगा। इस बावत जनप्रतिनिधियों की भी राय ली गई। लोगों ने बताया कि वे गीले कचरे का प्रबन्धन वे अधिकतर स्वयं ही अपने खेतों में खाद बनाने में करते आये हैं। उन्होंने बताया कि 1 फरवरी से साडा के कर्मचारी सिर्फ़ कूखा कूड़ा ही एकत्रित करेंगे, इसलिए इसे गीले कचरे से अलग रखें ताकि सही है गीले-एवं सूखे कचरे का पर प्रबन्ध किया जा सके।
पंकज राय ने बताया कि इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और सफ़ल बनाने के लिए प्रशासन ने अभी से कवायद शुरू कर दी है जिसमें जन भागीदारी सुनिश्चित करने और लोगों को इस प्रणाली के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से केलांग के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रत्येक घर तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा। इसमें सबसे महत्वपूर्ण कार्य यही है कि सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग से रखा जाए। गीले कूड़े का निपटारा उसे खाद के रूप में प्रयोग कर किया जा सकता है जिससे दो लाभ हैं। एक गीले कूड़े का लाभ खाद के रूप में मिल जाता है। दूसरा यह सूखे कूड़े से अलग होने से सूखे कूड़े का एकत्रीकरण और निपटारा आसान हो जाता है।