Follow Us:

कांगड़ाः सरकारी स्कूल धमेटा में थर्मल स्कैनिंग करने के बाद दिया जा रहा प्रवेश

मृत्युंजय पुरी |

कोविड 19 दौरान खुले सकेंडरी बिंग के स्कूलों में कोबिड 19 के बचाव की गाइडलाइन का भी पूरा पालन किया जा रहा है। ऐसा ही उदाहरण उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धमेटा में देखने को मिला जब मुख्य द्बार पर बच्चों की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही उन्हें अंदर आने की अनुमति दी जा रही थी, तो वहीं हैंड सेनिटाइज करने की भी व्यवस्था रही। इसके साथ ही कक्षाओं में सामाजिक दूरी भी बनाई हुई नजर आई़।

इस सब पर चर्चा करते प्रधानाचार्य विजय कुमार ने बताया गत दिबस से स्कूल में 100 फीसदी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ अपनी हाजिरी भर रहा है। कोरोना काल के दौरान खुले स्कूलों में विभाग द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है। बताया टीचर भी बच्चों को अपने परिजनों और पड़ोसियों को कोविड 19 दौरान जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिये प्रेरित करने बारे में बार-बार जागरूक कर रहे हैं। वहीं, स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान रूप लाल ने बताया वह भी समय-समय पर स्कूल पहुंच कर स्कूल प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।