Follow Us:

विंटर सीजन चरम पर: दिल्ली-शिमला फ्लाइट की सस्ती टिकटें जनवरी के दूसरे सप्ताह तक बुक

|

Alliance Air Shimla winter schedule: विंटर सीजन में शिमला आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण नई दिल्ली-शिमला फ्लाइट की सस्ती टिकटें एडवांस में बुक हो चुकी हैं। दिसंबर और जनवरी के पहले सप्ताह में क्रिसमस और न्यू ईयर की वजह से यात्रियों की भारी भीड़ है, जिसके चलते ₹3042 की सस्ती टिकट अब 15 जनवरी के बाद ही उपलब्ध होगी।

दिसंबर माह में दिल्ली से शिमला के बीच उपलब्ध टिकटों की कीमतें ₹6090, ₹7560, ₹8925, ₹13125, और ₹21000 तक जा रही हैं। वहीं, शिमला से दिल्ली के लिए अधिकतर टिकट ₹13125 और ₹21000 की हैं, जबकि कुछ दिनों के लिए ₹8925 की टिकटें भी उपलब्ध हैं।

विंटर शेड्यूल
एलायंस एयर की फ्लाइट नई दिल्ली से सुबह 7:05 बजे रवाना होकर 8:20 बजे शिमला पहुंच रही है। शिमला से यह फ्लाइट सुबह 8:45 बजे उड़ान भरकर अमृतसर और धर्मशाला के लिए सप्ताह में अलग-अलग दिनों में संचालित हो रही है। फ्लाइट अमृतसर से शिमला की वापसी सुबह 10:10 बजे है, जबकि धर्मशाला से शिमला के लिए सुबह 10:05 बजे उड़ान भरी जाती है।

सस्ते किराए पर सफर का मौका
एलायंस एयर ने शिमला-अमृतसर और शिमला-धर्मशाला फ्लाइट पर किराए में कटौती की है। शिमला से धर्मशाला के लिए न्यूनतम किराया ₹1714, ₹2029 और ₹6229 है। वहीं, शिमला से अमृतसर की सबसे सस्ती टिकट ₹1785 है। अन्य विकल्पों में ₹2310 और ₹2890 की टिकटें भी उपलब्ध हैं।

पर्यटकों के लिए आकर्षण
शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स में औसतन 17 से 20 यात्री सफर कर रहे हैं। सस्ते किराए और सुविधाजनक समयसारिणी के चलते यह रूट यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। आगामी 20 मार्च तक यह विंटर शेड्यूल लागू रहेगा।