प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते 6 महीने के बाद कल से कांगड़ा में मंदिर के कपाट एक बार फिर खुलने जा रहे है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह जानकारी एडीसी राहुल कुमार ने दी उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में कल से मंदिर पूरी तरह से खुल रहे है। जिसकी गाइडलाइन शाम तक जारी कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में 6 महीने मंदिर के कपाट बंद किये गए थे। जिसके बाद अब उन्हें खोने की तैयारी है जिसके लिए पहले ही मंदिर में पुजारियों की ट्रेनिंग की जा चुकी है और सभी प्रकार की हिदायते उन्हें दे दी गई है। ज्यादा भीड़ ना हो इसका भी ध्यान रखने के लिए कहा गया है साथ ही शोशल डिटनसिंग औऱ मास्क बहुत आवश्यक है।