राजधानी शिमला में 1920 में बने ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में मंगलवार को पांच वर्षों बाद वार्षिक जिमखाना का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रतियोगिता में लगभग 80 स्केटर्स ने भाग लिया।जिमखाना का सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक यह आयोजन हुआ।
वहीं, शाम के सत्र में कार्निवल का भी आयोजन होगा। इसमें कई तरह की गतिविधिया होंगी। कोरोना और मौसम की बेरुखी के कारण यह आयोजन पांच वर्षों से नही हो पाए।
आइस सकटिंग क्लब के सचिव मनप्रीत सिंह ने कहा कि लगभग पांच वर्षों अंतराल के बाद रिंक में जिमखाना का आज आयोजन किया गया है।इसमे विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिमखाना में अंडर-6, अंडर-10, अंडर-14, अंडर 16 और ओपन श्रेणी की स्केटर्स के लिए दौड़ आयोजित की गई। वहीं, फिगर स्केटिंग की फ्री एंड फैंसी स्केटिंग और मार्शल टीटो हॉकी मैच भी हुआ।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता का उद्देश्य खिला उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना है।. बाइट :मनप्रीत सिंह सचिव आइस स्केटिंग क्लब