Follow Us:

पहली और दूसरी क्लास के बच्चे पहुंचे स्कूल, कोरोना नियमों का रखा जा रहा ख़्याल

डेस्क |

हिमाचल में करीब पौने 2 साल बाद आज 15 नवंबर को पहली और दूसरी के बच्चे स्कूल पहुंचे। कई जगहों पर अभिभावकों ने छोटे बच्चों को स्कूल नहीं भेजा तो कई जगहों पर स्कूलों ने अभी तक छोटे बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया। लेकिन कुछ एक जगहों पर पहली और दूसरी क्लास के बच्चों ने पहली बार स्कूल में हाजिरी लगवाई। शिक्षकों की देख रेख में कोरोना नियमों का पालन करते हुए इन बच्चों को क्लासिस में बिठाया गया है।

शिमला के कई स्कूलों में छोटे बच्चों ने स्कूल में शिक्षकों के मौजूदगी में पढ़ाई की। कांगड़ा के कई निजी स्कूलों में भी बच्चे नियमों का पालन करते हुए स्कूल पहुंचे। स्कूल खुलने पर बच्चों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। छोटी कक्षाओं के छात्र काफी समय बाद सही से आमने सामने पढ़ाई करते दिखे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों को वर्दी पहनना जरूर नहीं है। स्कूल आने और जाने के समय में कक्षावार पांच से 10 मिनट का अंतर रखा गया है। ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी और यदि कोई बच्चा संक्रमित पाया जाता है तो स्कूल 48 घंटे तक बंद रहेगा। इस बारे में शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि सरकार ने 15 नवंबर से पहली और दूसरी क्लास के बच्चों के लिए स्कूल शुरू होने की बात कही थी।