बर्फबारी का दौर थमने पर एचआरटीसी ने भी अब राहत की सांस ली है। एचआरटीसी ने पिछले 10 दिनों से रोहतांग में फंसी बस को निकाल लिया है। निगम के कर्मचारी अपनी टीम के साथ रोहतांग दर्रे बस की खराबी दूर करने गए और जब उसे ठीक कर लिया गया तो वापस उसे कुल्लू डिपो में लाया गया।
कुल्लू के आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि निगम की टीम बस को वापस लाने रोहतांग के लिये रवाना हुई थी। टीम ने सावधानियां बरतते हुए बस को वापस कुल्लू पहुंचा दिया है, जिसके लिए सभी कर्मचारियों को विशेष सम्मान दिया गया है।
गौरतलब है कि हिमाचल में मौसम की तबदीली का शिकार हुई एचआरटीसी बस रोहतांग दर्रा में खराब हो गई थी। हालांकि बस में बैठे यात्रियों को दूसरे वाहनों के जरिए सेफ जगह पहुंचा दिया गया था, बस को ठीक कर पाना संभव नहीं हो रहा था। इसी बीच रोहतांग में बर्फबारी भी शुरू हो गई और बस को वहीं साइड पर पार्क करके मौसम साफ करने का इंतजार करना पड़ा।