विधानसभा की तर्ज पर अब राजधानी शिमला की नगर निगम देश की पहली पेपर लेस निगम बनाने जा रही है । नगर निगम में ई प्रणाली लागू करने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई । नगर निगम के पार्षदों को ई विधान की जानकारी के लिए सोमवार को हिमाचल विधानसभा में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें पार्षदों कोई विधान के बारे में जानकारी दी गई । किस तरह से ई विधान काम करता है और विधानसभा में किस तरह कार्यवाई होती है इसके बारे में पार्षदों को अवगत करवाया गया ।
चार चरणों में होने वाले इस शिविर में सोमवार को महापौर सहित 9 पार्षद प्रशिक्षण लेने पहुंचे और दोहपर बाद दूसरे पार्षदों के लिए शिविर आयोजित होगा। मंगलवार को अन्य पार्षदों को प्रशिक्षण दिया जाएगा । विधानसभा ई विधान प्रणाली के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धर्मेश ने कहा कि शिमला नगर निगम को फरवरी तक ई विधान प्रणाली से जोड़ा जाएगा । इसके लिए कार्य शुरू दिया गया है और पार्षदों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जहां पार्षदों को ई विधान किस तरह से कार्य करता है उसके बारे में जानकारी दी जा रही है । उन्होंने कहा कि ई विधान लागू होने के बाद शिमला नगर निगम देश की पहली नगर निगम बनेगी । ई विधान लागू होने से जहा कागजो की बचत होगी वही समय भी बचेगा । नगर निगम का हाउस में काफी पेपर का प्रयोग होता है
उधर नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि निगम हाउस को पेपर लेस करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है । निगम टाउनहाल में सदन बनाने का कार्य जल्द शुरू करेगा । पार्षदों को ई विधान के बारे में जानकारी देने के लिए दो दिवसीय प्राधिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जहां चार सत्र में पार्षदों को इसकी जानकारी दी जाएगी ।