शक्तिपीठ मां बज्रेश्वरी देवी मंदिर में आज सात दिवसीय लगे माक्खन के घृत पर्व को उतारा गया। माता की पिंडी पर मकर संक्रांति के दिन चढ़ाए गए इस मक्खन को आज पुजारियों ने उतार दिया। आज सुबह जैसे ही मंदिर के कपाट खोले पुजारियों ने पहले पूजा अर्चना की और उसके बाद माता की पिंडी में चढ़ाए गए मक्खन को उतारना शुरू किया। अब माक्खन श्रद्धालुओं में बंटना शुरू हो गया है। माक्खन रूपी प्रसाद को लेने के लिए आज सुबह ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगना शुरू हो गई थीं। काफी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही माक्खन रूपी प्रसाद को लेने के लिए मंदिर पहुंच गए थे।
एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने इस मौके पर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद में मंदिर के अधिकारी और कर्मचारियों को आदेश जारी किए कि इस माक्खन को प्रसाद के रूप श्रद्धालुओं में बांटा जाए। आज सुबह से ही मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। सुबह 11:00 बजे मंदिर प्रशासन की ओर से माक्खन रूपी प्रसाद को बांटने के लिए काउंटर लगाया गया। मंदिर अधिकारी ने बताया कि हर एक श्रद्धालु को मक्खन रूपी प्रसाद दिया जा रहा है। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने मंदिर कार्यालय के पास ही एक काउंटर बना दिया है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक यह काउंटर खुला रहेगा।