सैहेब सोसाइटी के कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को नगर निगम शिमला आयुक्त की बैठक हुई है। अब सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर 18 सितंबर को AGM की बैठक आयोजित की जाएगी। इस दिन शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा भी मौजूद रहेंगे। जिसकी वजह भी है क्योंकि 18 को ही कैबिनेट की बैठक भी है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि सफाई कर्मियों की मांगों पर अंतिम फैसला हो जाएगा।
हालांकि नगर निगम शिमला ने सफाई कर्मियों का वेतन दस फीसदी बढ़ाया है बाबजूद इसके सफाई कर्मी 20 फीसदी वेतन बढ़ोतरी की मांग पर अड़ गए हैं। आखिरकार सफाई कर्मियों को निगम ने समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन कर्मी नहीं माने और 18 सितंबर को एजीएम की बैठक के बाद ही शिमला का कूड़ा उठाने की बात कही है।
गौरतलब है कि सैहब सोसायटी के कर्मचारी वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों के समर्थन में हड़ताल पर हैं। पिछले कुछ माह से कर्मचारी कई बार हड़ताल पर जा चुके हैं। सफाई कर्मियों की मांगो के लिए 11 सितंबर को AGM की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन बैठक को दौरान कोरम पूरा न होने से सफाई कर्मियों के मानदेय का मामला अटक गया है। जिसके बाद नाराज सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए थे।